बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » इलेक्शन/चुनाव » ठाकुरगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा

ठाकुरगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा

Share Now :

WhatsApp

 

ठाकुरगंज (किशनगंज): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को ठाकुरगंज में आयोजित एक बड़ी जनसभा में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल के समर्थन में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोलते हुए उन पर “परिवारवाद” को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

ठाकुरगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा
ठाकुरगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा

नीतीश कुमार ने कहा कि लालू यादव ने अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा परिवार को ही प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा, “लालू प्रसाद यादव ने अपने जीवनभर परिवारवाद को ही बढ़ावा दिया। उन्होंने पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया और अब अपने बेटे-बेटियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।”

ठाकुरगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा
ठाकुरगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 से पहले बिहार विकास से कोसों दूर था, लेकिन 2005 में जब उनकी सरकार बनी, तब से राज्य के हर क्षेत्र और हर तबके के लोगों के लिए बिना किसी भेदभाव के काम हुआ है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए की सरकार ने गरीबों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के सर्वांगीण विकास के लिए कई योजनाएं शुरू कीं।

ठाकुरगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा
ठाकुरगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा

सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि 2006 के बाद उनकी सरकार ने मदरसों को सरकारी दर्जा दिया और मदरसा शिक्षकों को सरकारी कर्मचारियों के समान वेतनमान देने का काम किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने कब्रिस्तानों की घेराबंदी, मुस्लिम छात्र-छात्राओं के लिए अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास का निर्माण कराया।

ठाकुरगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा
ठाकुरगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा

नीतीश कुमार ने कहा, “हमारी सरकार ने हिंदू मंदिरों की भी चहारदीवारी कराई है। हमने समाज के हर तबके के हित में काम किया है। बिजली मुफ्त की, अब उपभोक्ताओं को बिजली बिल नहीं देना पड़ता। सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल जैसी आधारभूत सुविधाओं पर भी अभूतपूर्व कार्य हुए हैं, जो राजद सरकार के समय कभी नहीं हुए।”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार की भूमिका भी अहम रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को सहयोगी बताते हुए कहा कि राज्य को विकास की गति देने में केंद्र ने लगातार सहायता की है।

सभा के अंत में मुख्यमंत्री ने मंच से जनता से अपील की कि वे जदयू प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल को भारी मतों से विजयी बनाएं। साथ ही उन्होंने कोचाधामन से भाजपा प्रत्याशी वीणा देवी के समर्थन में भी वोट देने की अपील की।

इस मौके पर मंच पर बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, नौशाद आलम, गोपाल अग्रवाल, वीणा देवी सहित एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सभा स्थल पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे और माहौल जोशपूर्ण रहा।

अधिक अपडेट के लिए पढ़ें Jeb News.

Leave a Comment

error: jantaexpress is copyright content