बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के बीच महागठबंधन के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि इस बार बिहार की जनता बदलाव के मूड में है और महागठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा।

तेजस्वी यादव ने ठाकुरगंज के एम.एच. आजाद कॉलेज परिसर में आयोजित एक चुनावी सभा में राजद उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक सऊद आलम के पक्ष में प्रचार करते हुए कहा,
“अबकी बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं। खुद अमित शाह ने कह दिया है कि चुनाव के बाद विधायक ही मुख्यमंत्री का चयन करेंगे। इसका मतलब साफ है — नीतीश जी का अध्याय अब खत्म होने वाला है।”
उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है और जनता इस बार भाजपा-जदयू गठबंधन को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।

सीमांचल की समस्याओं पर बोले तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने सीमांचल क्षेत्र में व्याप्त बेरोजगारी, पलायन, अशिक्षा, गरीबी और भ्रष्टाचार के मुद्दों को जोरदार ढंग से उठाया।
उन्होंने कहा,
“सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं, सिर्फ ‘रेफर-रेफर-रेफर’ का खेल चल रहा है। मैं आपसे पूछता हूं — आप लोग कब तक रेफर होते रहेंगे? अब वक्त आ गया है कि सरकार को ही ‘रेफर आउट’ कर दो।”
उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी दफ्तरों में बिना घूस दिए कोई काम नहीं होता, जिससे आम जनता परेशान है।

मोदी सरकार पर सीधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा,
“मोदी जी सिर्फ झूठ बोलने वाले नहीं, बल्कि झूठ की फैक्ट्री के मैन्युफैक्चरर, होलसेलर और डिस्ट्रीब्यूटर हैं।”
उन्होंने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता अब इनके झांसे में नहीं आने वाली।

एएमयू सेंटर और विकास का वादा
तेजस्वी यादव ने याद दिलाया कि किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) सेंटर की स्थापना यूपीए सरकार के समय हुई थी, लेकिन आज वहां पढ़ाई की स्थिति संतोषजनक नहीं है।
उन्होंने कहा,
“मुझे बीस साल नहीं, सिर्फ बीस महीने का समय दीजिए। हम बिहार के हर क्षेत्र का विकास करेंगे और सीमांचल को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार का केंद्र बनाएंगे।”
सभा में सांसद डॉ. जावेद आजाद और राजद प्रत्याशी सऊद आलम ने भी लोगों को संबोधित किया। सभा में हजारों की भीड़ उमड़ी, और तेजस्वी के भाषण के दौरान लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
अधिक अपडेट के लिए पढ़ें Jeb News.











