किशनगंज: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सीमांचल की राजनीति गर्मा गई है। एआईएमआईएम (AIMIM) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी लगातार अपने उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियां कर रहे हैं और महागठबंधन पर तीखे हमले बोल रहे हैं। शुक्रवार की देर शाम को किशनगंज जिले के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के बेलवा में हुई एक जनसभा में ओवैसी ने राजद नेता तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू प्रसाद यादव पर तीखा निशाना साधा।
सीमांचल में ओवैसी का सियासी वार
सभा में भारी भीड़ जुटी, जहां ओवैसी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा —
“तेजस्वी, तुम उम्र में ही नहीं बल्कि दिमाग से भी कच्चे हो, और जुबान के नंबर वन झूठे हो। जनता अब तुम्हारे झूठे वादों में नहीं आएगी।”
ओवैसी ने आगे कहा कि राजद और महागठबंधन के नेता सिर्फ सत्ता पाने के लिए जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने लालू यादव पर सीधा वार करते हुए कहा,
“लालू यादव ने पहले अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया, अब कह रहे हैं कि मेरे बेटे को मुख्यमंत्री बना दो, और फिर कहेंगे उसके बेटे को बना दो। क्या बिहार की जनता तुम्हारी जागीर है? क्या हम तुम्हारे गुलाम हैं?”
सीमांचल में ओवैसी का सियासी वार
एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि सीमांचल की जनता अब जाग चुकी है और इस बार उसका नेतृत्व “सीमांचल के बेटे” के हाथ में होगा, न कि बाहरी ताकतों के। उन्होंने कहा,
“लालू जी सुन लीजिए, अब आपका बेटा नहीं बल्कि सीमांचल का बेटा मुख्यमंत्री बनेगा। यह लड़ाई सीमांचल के मान, सम्मान और हक की है।”
ओवैसी की रैलियों में सीमांचल क्षेत्र के किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार जिलों में बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं। उनके भाषणों में स्थानीय मुद्दे—जैसे बेरोजगारी, शिक्षा, बाढ़ नियंत्रण और मुस्लिम समुदाय की राजनीतिक हिस्सेदारी—केंद्र में रहते हैं।
सीमांचल में ओवैसी का सियासी वार
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ओवैसी का यह आक्रामक रुख महागठबंधन के लिए चुनौती बन सकता है, खासकर उन इलाकों में जहाँ एआईएमआईएम का आधार धीरे-धीरे मजबूत हो रहा है। सीमांचल की चार विधानसभा सीटों—किशनगंज, कोचाधामन, बहादुरगंज और अमौर—पर ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनता दिखाई दे रहा है।
जैसे-जैसे चुनावी तारीख नजदीक आ रही है, ओवैसी के ये बयान न केवल सीमांचल बल्कि पूरे बिहार के सियासी तापमान को और बढ़ा रहे हैं।