बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » राजनीतिक » सीमांचल में AIMIM की जीत पर अख्तरुल ईमान का बड़ा बयान

सीमांचल में AIMIM की जीत पर अख्तरुल ईमान का बड़ा बयान

Share Now :

WhatsApp

 

किशनगंज: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों के बाद सीमांचल में जनता के रुझान ने राजनीतिक परिदृश्य में नई बहस छेड़ दी है। भारतीय संविधान के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में AIMIM की मजबूत पकड़ सामने आई है। बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान आज किशनगंज पहुंचे और सीमांचल की पांच सीटों पर पार्टी की जीत के बाद अपने विचार साझा किए।

सीमांचल में AIMIM की जीत पर अख्तरुल ईमान का बड़ा बयान
सीमांचल में AIMIM की जीत पर अख्तरुल ईमान का बड़ा बयान

अख्तरुल ईमान ने कहा कि चुनाव परिणामों ने स्पष्ट कर दिया है कि किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और कटिहार जैसे मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में AIMIM ने अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है। उन्होंने बताया कि पार्टी ने अमौर, बायसी, बहादुरगंज, कोचाधामन और जोकीहाट सीटों पर जीत हासिल की है।

सीमांचल में AIMIM की जीत पर अख्तरुल ईमान का बड़ा बयान
सीमांचल में AIMIM की जीत पर अख्तरुल ईमान का बड़ा बयान

इस अवसर पर अख्तरुल ईमान ने महागठबंधन के प्रमुख दल आरजेडी की हार के लिए तेजस्वी यादव को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव का घमंड और गलत नेतृत्व की नीति ही आरजेडी के बिखराव का सबसे बड़ा कारण बनी। जनता ने आरजेडी से उम्मीदें लगाई थीं, लेकिन नेतृत्व की कमजोरियों ने पूरी स्थिति बदल दी।”

सीमांचल में AIMIM की जीत पर अख्तरुल ईमान का बड़ा बयान
सीमांचल में AIMIM की जीत पर अख्तरुल ईमान का बड़ा बयान

अख्तरुल ईमान ने यह भी कहा कि एनडीए की जीत केवल विकास के कारण नहीं हुई, बल्कि इंडिया गठबंधन की अंदरूनी कलह और तेजस्वी यादव की अहंकारी राजनीति के चलते महागठबंधन हार का सामना करने के लिए मजबूर हुआ।

इसके अलावा, उन्होंने बताया कि AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सीमांचल की इस जीत से बेहद खुश हैं। ओवैसी 21 और 22 नवंबर को दो दिवसीय धन्यवाद यात्रा पर सीमांचल आएंगे, जहां वे स्थानीय वोटरों से मिलकर उनका आभार व्यक्त करेंगे।

AIMIM की इस सफलता ने सीमांचल में राजनीतिक समीकरणों को बदलने की संभावना जताई है, और आने वाले महीनों में राज्य की राजनीति में इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है।

अधिक अपडेट के लिए पढ़ें Jeb News.

Leave a Comment

error: jantaexpress is copyright content