बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद लंबे समय से चुप रहे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने अपना मौन तोड़ते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि हालिया चुनाव में गरीबों के वोट पैसों के दम पर खरीदे गए। उन्होंने आरोप लगाया कि “सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से 10-10 हजार रुपये देकर वोट खरीदने का काम किया है।”

6 महीनों में वादे पूरे न हुए तो ‘घेराव’ की चेतावनी
प्रशांत किशोर ने कहा कि यदि अगले 6 महीनों में राज्य की महिलाओं को 2-2 लाख रुपये नहीं दिए गए, तो वे स्वयं हर मंत्री और अफसर का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई बिहार को बदलने की है और वे किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे।

जनता से 1-1 हजार रुपये सहयोग की मांग
किशोर ने बिहार के विकास के लिए जनता से आर्थिक सहयोग की अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति कम से कम एक हजार रुपये दे। उन्होंने साफ कहा कि—
“जिसने हमारी मदद नहीं की, उनसे मैं नहीं मिलूंगा। यह एक साल के लिए 1,000 रुपये की अपील है, चाहें तो लोग इससे ज्यादा भी दे सकते हैं।”

“पैसे खत्म हो गए—अब क्या?” जनता के सवाल पर दिया जवाब
PK ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में बिहार के गांव-गांव घूमने के कारण वे आर्थिक रूप से खाली हो चुके हैं, लेकिन इसका समाधान उन्होंने खुद ही पेश किया। उन्होंने कहा—
“मैं अगले 5 सालों में जो भी कमाऊंगा, उसका 90% जनसुराज में लगाऊंगा।”
इसके साथ उन्होंने यह बड़ा खुलासा किया कि पिछले 20 वर्षों में अर्जित अपनी लगभग पूरी संपत्ति वे जन सुराज को दान कर रहे हैं। केवल दिल्ली स्थित अपना एक फ्लैट वे खुद के लिए रखेंगे।
नीतीश कैबिनेट पर हमला: “घाव पर नमक लगाने जैसा मंत्रिमंडल”
हाल ही में बनी नीतीश कुमार की नई कैबिनेट पर प्रशांत किशोर ने तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि कई मंत्रियों की छवि आपराधिक है और कुछ कम पढ़े-लिखे लोग भी सिर्फ वंशवादी राजनीतिक संबंधों के कारण मंत्री बना दिए गए।
उन्होंने कहा—
“नीतीश मंत्रिमंडल घाव पर नमक लगाने जैसा है। जिस पर भ्रष्टाचार और अपराध के आरोप हैं, वही मंत्री बना दिया गया।”
PK ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने इस चुनाव में गरीबों के वोट खरीदकर सरकार बनाई और अब वे अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं।
जन सुराज की आगे की रणनीति
प्रशांत किशोर ने संकेत दिया कि जन सुराज आने वाले समय में जन आंदोलन को और मजबूत करेगा। बिहार में लोकतंत्र और साफ-सुथरी राजनीति की लड़ाई जारी रखने का उन्होंने संकल्प जताया।
अधिक अपडेट के लिए पढ़ें Jeb News.











