AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को मिली सफलता के बाद सीमांचल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरे का उद्देश्य क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताना और AIMIM के जनप्रतिनिधियों की आगामी प्राथमिकताओं को साझा करना है।

दौरे के दूसरे दिन शनिवार को ओवैसी कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहाँ उनका स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने रहमत पाड़ा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।

अपने संबोधन में ओवैसी ने विधानसभा चुनाव में AIMIM के प्रति जनता द्वारा जताए गए विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सीमांचल के लोगों ने पार्टी पर भरोसा जताते हुए AIMIM के पांच विधायकों को विधानसभा भेजा है, और यह जीत सिर्फ़ चुनावी सफलता नहीं बल्कि सीमांचल के हक़ और इंसाफ़ की लड़ाई को आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण अवसर है।
ओवैसी ने कहा,
“हमारे पांच विधायक सिर्फ़ अपने-अपने क्षेत्रों के लिए नहीं, बल्कि पूरे सीमांचल के लोगों की आवाज़ उठाएंगे। यह इलाका बरसों से उपेक्षा और पिछड़ेपन का सामना करता रहा है, अब हमारी जिम्मेदारी है कि यहां के लोगों के अधिकार और समस्याएं विधानसभा में मजबूती से उठाई जाएँ।”

उन्होंने यह भी कहा कि अब AIMIM सीमांचल के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार, सड़क–पुल जैसी आधारभूत जरूरतों के लिए संघर्ष तेज करेगी।
सभा के दौरान ओवैसी ने पार्टी संगठन को और मजबूत करने तथा आम लोगों से सीधा संवाद बनाए रखने की बात कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाएं और पार्टी को मजबूत जनाधार वाले विकल्प के रूप में स्थापित करें।

रहमत पाड़ा में आयोजित यह सभा ओवैसी के सीमांचल दौरे का महत्वपूर्ण हिस्सा मानी जा रही है, क्योंकि यह इलाका AIMIM का मजबूत जनाधार माना जाता है। उनके दौरे से कार्यकर्ताओं में नया उत्साह देखने को मिला।
अधिक अपडेट के लिए पढ़ें Jeb News.











