बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » राजनीतिक » पूर्णिया पहुंची मंत्री लेसी सिंह का भव्य स्वागत

पूर्णिया पहुंची मंत्री लेसी सिंह का भव्य स्वागत

Share Now :

WhatsApp

 

बिहार सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद बुधवार को मंत्री लेसी सिंह पहली बार अपने गृह जिले पूर्णिया पहुंचीं। उनके आगमन पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने ऐतिहासिक उत्साह दिखाते हुए शानदार स्वागत किया। पूरे इलाके में जश्न और उल्लास का माहौल देखने को मिला।

पूर्णिया पहुंची मंत्री लेसी सिंह का भव्य स्वागत
पूर्णिया पहुंची मंत्री लेसी सिंह का भव्य स्वागत

पहली पूजा— भोला पासवान शास्त्री को नमन

पूर्णिया पहुंचने के बाद मंत्री लेसी सिंह ने सबसे पहले बिहार के पहले दलित मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी का योगदान सदैव प्रेरणादायी है और उनके आदर्श समाज सेवा की दिशा में लगातार प्रेरित करते हैं।

पूर्णिया पहुंची मंत्री लेसी सिंह का भव्य स्वागत
पूर्णिया पहुंची मंत्री लेसी सिंह का भव्य स्वागत

फूलों की बारिश और नारों के बीच स्वागत

एनडीए के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने मंत्री का स्वागत फूल वर्षा, ढोल-नगाड़ों और ज़ोरदार नारों के साथ किया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सातवीं बार मंत्री बनने पर शुभकामनाएं दीं। कार्यकर्ताओं में उत्साह इस कदर था कि पूरा वातावरण “नीतीश कुमार जिंदाबाद”, “एनडीए की एकता जिंदाबाद” और “लेसी सिंह जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा।

पूर्णिया पहुंची मंत्री लेसी सिंह का भव्य स्वागत
पूर्णिया पहुंची मंत्री लेसी सिंह का भव्य स्वागत

डीआईजी चौक पर जुटा जनसैलाब

मंत्री लेसी सिंह का काफिला सबसे पहले डीआईजी चौक पहुंचा, जहां रुपौली से नवनिर्वाचित विधायक कलाधर मंडल के नेतृत्व में जदयू और भाजपा के जिलाध्यक्ष तथा घटक दलों के अनेक समर्थक पहले से ही सड़क किनारे कतारबद्ध खड़े थे। उनके पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर उत्साहपूर्ण स्वागत किया।

मंत्री लेसी सिंह का संदेश

इस मौके पर मंत्री ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के जरूरतमंदों तक पहुंचाना है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जनसमस्याओं के समाधान और उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएँगे।

अधिक अपडेट के लिए पढ़ें Jeb News.

Leave a Comment

error: jantaexpress is copyright content