बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » लेटेस्ट न्यूज़ » किशनगंज में 2 महीने से लापता उर्दू टीचर का कंकाल बरामद

किशनगंज में 2 महीने से लापता उर्दू टीचर का कंकाल बरामद

Share Now :

WhatsApp

किशनगंज: दो महीनों से लापता उर्दू शिक्षक महबूब आलम की गुमशुदगी रहस्य में घिरी हुई थी, लेकिन शुक्रवार को पुलिस ने उनकी लाश खेतों के बीच गहरे गड्ढे से बरामद की। शव पूरी तरह कंकाल में बदल चुका था। इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी निशानदेही पर गड्ढा खोदकर शव निकाला गया।

किशनगंज में 2 महीने से लापता उर्दू टीचर का कंकाल बरामद
किशनगंज में 2 महीने से लापता उर्दू टीचर का कंकाल बरामद

कैसे मिला शव?

पुलिस ने बताया कि शिक्षक को लगभग 7 फीट चौड़े और 6-7 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया गया था। शव को बरामद करने के लिए पुलिस टीम ने फावड़े से खुदाई कर कंकाल को बाहर निकाला। शुरुआती जांच में अनुमान है कि हत्या 30 से 40 दिन पहले की गई थी और फिर शव को योजनाबद्ध तरीके से खेतों के बीच दफनाया गया। पुलिस का मानना है कि हत्या दूसरी जगह की गई और शव को बाद में यहां लाकर छिपाया गया।

किशनगंज में 2 महीने से लापता उर्दू टीचर का कंकाल बरामद
किशनगंज में 2 महीने से लापता उर्दू टीचर का कंकाल बरामद

महबूब 21 सितंबर से थे लापता

मृतक के जीजा नवाजुद्दीन के अनुसार, महबूब 21 सितंबर को स्कूल गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे। परिवार ने खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ के बाद 14 अक्टूबर को थाने में FIR दर्ज कराई गई।

किशनगंज में 2 महीने से लापता उर्दू टीचर का कंकाल बरामद
किशनगंज में 2 महीने से लापता उर्दू टीचर का कंकाल बरामद

हत्या में परिचितों का हाथ?

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों लोग महबूब के जानने वाले हैं और उसके ससुराल के आसपास के रहने वाले बताए गए हैं। परिवार का आरोप है कि यह हत्या साजिश के तहत की गई है। मृतक की पत्नी और ससुराल वाले उसे अक्सर टॉर्चर करते थे, और हत्या की वजह भी जमीन विवाद बताई जा रही है।

किशनगंज में 2 महीने से लापता उर्दू टीचर का कंकाल बरामद
किशनगंज में 2 महीने से लापता उर्दू टीचर का कंकाल बरामद

पुलिस जांच तेज

घटना की जानकारी मिलते ही SDPO मंगलेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव मृतक के ससुराल के इलाके से मिला है और अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पत्नी और ससुराल वालों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

पुलिस जल्द ही हत्या के मोटिव और पूरी साजिश का खुलासा कर सकती है। यह मामला किशनगंज में सनसनी फैलाने वाला साबित हुआ है, क्योंकि दो महीनों से लापता शिक्षक के कंकाल मिलने ने कई नए सवाल खड़े कर दिए हैं।

अधिक अपडेट के लिए पढ़ें Jeb News.

Leave a Comment

error: jantaexpress is copyright content