बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » बिहार न्यूज़ » ठाकुरगंज में मोटरसाइकिल के डिक्की को तोड़कर लाखो की लूट की घटना को चोरों ने दिया अंजाम

ठाकुरगंज में मोटरसाइकिल के डिक्की को तोड़कर लाखो की लूट की घटना को चोरों ने दिया अंजाम

Share Now :

WhatsApp

रिपोर्ट: अब्दुल जब्बार, ठाकुरगंज
किशनगंज: प्राप्त जानकारी के अनुसार ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस परिसर में एक मोटरसाइकिल की डिक्की को तोड़कर करीब ढाई लाख रुपए नगद के साथ-साथ जमीनी दस्तावेजो को लेकर फरार होने में चोर कामयाब रहे।

बता दें कि पीड़ित मुहम्मद अबू नाहिर ठाकुरगंज के पाठ मारी का रहने वाला है। जिसने घटना के बाद ठाकुरगंज थाने में उक्त घटना की जानकारी देते हुए आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है। जहां दिए गए आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि वो बैंक ऑफ बड़ौदा से 2.5 लाख रुपए की निकासी कर अवर निबंधन कार्यालय गया था।

उसके साथ उनकी पत्नी भी थी जिसे वो बाइक के पास रखकर कार्यालय में कुछ काम से गया था। तभी दो बदमाश बाइक में सवार होकर आए और उनके पत्नी को धक्का देकर बाइक की डिक्की को तोड़कर उसमें रखे सभी रुपए और जमीनी दस्तावेजों को लेकर मौके से फरार हो गया है।

वहीं थाना अध्यक्ष मकसूद असरफी ने जनता एक्सप्रेस की टीम को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है जल्द ही आरोपियों को पुलिस के द्वारा पकड़ा जाएगा, और उचित कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Leave a Comment

Other News

error: jantaexpress is copyright content