किशनगंज: लहरा चौक स्थित महादलीत टोला के महिलाओं और किशोरियों को लेकर शहर के एड़ू मिशन स्कूल केंपस में एक बैठक की गई, जिसमें बाल विवाह, बाल मजदूरी, समुदाय के बदलाव पर अत्यधिक जोर देते हुए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई, इसी के साथ जनता एक्सप्रेस वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले सिलाई सेंटर निशुल्क सेवा प्रदान के लिए स्थापित किया जायेगा, जिसकी उद्घाटन बहुत जल्द होने की भी चर्चा की गई।
जनता एक्सप्रेस वेलफेयर फाउंडेशन किशनगंज शहर वासियों से अपील करती है कि आप अपनी बच्चियों एवं महिलाओं को शहर के अंदर ही सिलाई सीखाना चाहते हैं तो आप समाज सेवी रोशनी प्रवीण जी से संपर्क कर सकते हैं, जो करीब 8 सालों से सामाजिक क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं, इसी के साथ महत्वपूर्ण बैठक की समाप्ति की गई, बैठक में मौजूद स्कूल के डायरेक्टर असद इकबाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
