बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » किशनगंज नगर परिषद के हित में संघर्ष हमारा जारी, बोले दीपचंद रविदास

किशनगंज नगर परिषद के हित में संघर्ष हमारा जारी, बोले दीपचंद रविदास

Share Now :

WhatsApp

किशनगंज: बता ते चलें की आरोप अनुसार साक्ष छुपा कर चुनाव लड़े नगर परिषद अध्यक्ष बने इंद्रदेव पासवान के विरुद्ध राज्य निर्वाचन आयोग में किए गए वादों की सुनवाई को लेकर परिवादी दीप चंद्र रविदास ने प्रेस वार्ता कर नगर परिषद के हित में संघर्ष जारी रखने की दावा करते हुए किसी प्रकार के दबाव एवं बिकाऊ में नहीं आने की बात कही।

किशनगंज शहर के सफा नगर स्थित जनता एक्सप्रेस के कार्यालय परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में दीपचंद रविदास ने बताया कि वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान विभिन्न प्रकार के अपने मामलों को छुपा कर फर्जीवाड़ा करने के बाद चुनाव में जीत दर्ज किए हैं। जिसके विरुद्ध राज्य निर्वाचन आयोग में वाद दायर की गई है जिसकी दूसरी सुनवाई आगामी 7 जुलाई 2024 को होने वाली है। जिसमें उनके टीम साक्ष के साथ प्रस्तुत होंगे । उन्होंने कहा कि वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा मामले को बिना सुनवाई के ही रफा-दफा किए जाने तथा विभिन्न प्रकार के अफवाहें फैलाई जाने का आरोप लगाते हुए किसी प्रकार की समझौता नहीं होने की बात कही। इस अवसर पर समाजसेवी इम्तियाज नसर ने बताया कि वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष के द्वारा विभिन्न प्रकार की घोटाला किया जा रहा है जिसके विरुद्ध उन लोगों ने लगातार संघर्ष जारी रखे हैं। इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान से संपर्क करने पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दिए।

Leave a Comment

Other News

error: jantaexpress is copyright content