बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » क्राइम न्यूज़ » पूर्णिया के पूर्व विधायक बीमा भारती के पति ने किया आत्मसमर्पण

पूर्णिया के पूर्व विधायक बीमा भारती के पति ने किया आत्मसमर्पण

Share Now :

WhatsApp


पूर्णिया के रुपौली के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति, पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल, ने आज सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। उन्हें भवानीपुर थाना कांड संख्या 112/24 में अप्राथमिक अभियुक्त घोषित किया गया था। पुलिस की ओर से लंबे समय से उनकी तलाश की जा रही थी, और उनके घर पर इश्तिहार भी चिपकाया गया था।

अवधेश मंडल के वकील, जय हिंद कुमार, ने बताया कि आज अवधेश मंडल ने सीजेएम कोर्ट में जमानत याचिका प्रस्तुत की थी, जिसे खारिज करते हुए सीजेएम ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अवधेश मंडल के चचेरे भाई ने दावा किया कि अवधेश मंडल इस मामले में किसी भी तरह से संलिप्त नहीं हैं और उन्हें राजनीतिक आधार पर फंसाया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी तक निष्पक्ष जांच की मांग की है।

यह मामला उस दिन की घटना से संबंधित है जब 2 जून को भवानीपुर में चर्चित व्यवसायी गोपाल यादुका की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और उनके पुत्र राजा कुमार को भी अभियुक्त बनाया गया था। फिलहाल, राजा कुमार फरार है।

Leave a Comment

error: jantaexpress is copyright content