बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » बिहार न्यूज़ » जदयू जिला कार्यालय किशनगंज में मिलन समारोह आयोजित

जदयू जिला कार्यालय किशनगंज में मिलन समारोह आयोजित

Share Now :

WhatsApp

किशनगंज: जदयू जिला कार्यालय किशनगंज में आज जदयू जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम की अध्यक्षता में एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई गणमान्य लोगों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी में शामिल होने वालों में सेवानिवृत्त अंचलाधिकारी अनुप कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ कांग्रेसी मो मुस्तकीम, राजद छात्र प्रदेश महासचिव आदिल रब्बानी, समाजसेवी आजाद हुसैन और गाछपारा निवासी अनवर शामिल हैं।


जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने सभी नए सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उन्हें माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। इस समारोह में पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष प्रो. बुलंद अख्तर हाश्मी, जदयू जिला महासचिव और कार्यालय प्रभारी रियाज़ अहमद, जदयू नगर अध्यक्ष डा. नूर आलम, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष आमिर मिन्हाज, जदयू जिला उपाध्यक्ष साहिल अनवर, मुनाजिर आलम, जदयू जिला सचिव और कार्यालय प्रभारी मो. नजीब आलम के साथ कई कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Advertisement

समारोह के अंत में पार्टी के नेताओं ने जदयू के बढ़ते जनाधार और संगठन की मजबूती पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि नए सदस्य पार्टी की गतिविधियों को और अधिक सशक्त करेंगे और स्थानीय मुद्दों पर बेहतर ध्यान देने में सहायक होंगे। किशनगंज जिले में जदयू की लोकप्रियता निरंतर बढ़ रही है।

Advertisement

Leave a Comment

Other News

error: jantaexpress is copyright content