कटिहार: बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद शराब तस्करी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। लेकिन इस बार रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने तकनीक का उपयोग करते हुए शराब तस्करों पर कड़ा शिकंजा कस दिया है। ऑपरेशन ‘सतर्क’ के तहत चल रही निगरानी में RPF ने ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करते हुए कटिहार रेलवे स्टेशन पर शराब तस्करी के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ किया।

ड्रोन से लाइव निगरानी, ट्रेन पहुंचते ही हुई कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, RPF को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से कटिहार आने वाली 15720 डाउन पैसेंजर ट्रेन में शराब की एक बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए RPF ने तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया और निगरानी के लिए अत्याधुनिक ड्रोन कैमरे का सहारा लिया।
ड्रोन कैमरे की मदद से ट्रेन की हर बोगी और उसके आस-पास की गतिविधियों पर सटीक और लाइव निगरानी की गई। जैसे ही यह ट्रेन कटिहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर पहुंची, RPF जवानों ने बोगियों की सघन तलाशी शुरू की।

लावारिस हालत में मिली 126 लीटर शराब
तलाशी के दौरान एक बोगी में लावारिस हालत में छिपाकर रखी गई 126 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। बरामद की गई शराब की अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। RPF ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शराब को कब्जे में लेकर आगे की जांच के लिए जीआरपी (Government Railway Police) को सौंप दिया।
जांच जारी, तस्करों की पहचान में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर ट्रेन में शराब किसने और किस उद्देश्य से रखी थी। आशंका जताई जा रही है कि यह एक संगठित गिरोह की करतूत हो सकती है, जो पश्चिम बंगाल से बिहार में शराब की अवैध आपूर्ति कर रहा है।
तकनीक बनी तस्करी रोकने का हथियार
इस पूरे ऑपरेशन में जिस तरह से RPF ने ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया, वह कानून-व्यवस्था और निगरानी के क्षेत्र में एक मिसाल बनकर उभरा है। रेलवे सुरक्षा बल ने यह स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में ऑपरेशन ‘सतर्क’ को और अधिक व्यापक रूप से लागू किया जाएगा और शराब तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
RPF का सख्त संदेश
RPF अधिकारियों ने कहा है कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ट्रेन और रेलवे परिसर का उपयोग अवैध गतिविधियों के लिए नहीं होने दिया जाएगा, और जरूरत पड़ी तो निगरानी के लिए और भी आधुनिक तकनीकों को शामिल किया जाएगा।
अधिक ताजा खबरों के लिए पढ़ें Jeb News.