बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » क्रिकेट/खेलकूद » किशनगंज क्रिकेट संघ में धांधली का आरोप, खिलाड़ियों ने चुनाव रद्द करने की उठाई मांग

किशनगंज क्रिकेट संघ में धांधली का आरोप, खिलाड़ियों ने चुनाव रद्द करने की उठाई मांग

Share Now :

WhatsApp

किशनगंज जिला क्रिकेट संघ (KDCA) के 2025-27 सत्र के लिए हुए चुनाव को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने इस चुनाव को मनमानी और धांधली से भरपूर बताते हुए इसे निरस्त करने की मांग की है। इस सिलसिले में उन्होंने जिला पदाधिकारी को एक लिखित शिकायत सौंपी है।

किशनगंज क्रिकेट संघ में धांधली का आरोप

खिलाड़ियों का आरोप है कि KDCA का चुनाव 8 सितंबर 2025 को चोरी-छिपे और नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कराया गया। इतना ही नहीं, परिणाम और पदाधिकारियों के नाम सोशल मीडिया पर जारी कर दिए गए, जिससे पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। शिकायतकर्ताओं के अनुसार पूर्व कार्यकारिणी ने अपने पद का दुरुपयोग कर परिवारवाद को बढ़ावा दिया है। आरोप है कि पूर्व अध्यक्ष ने अपनी पत्नी को, पूर्व सचिव ने अपने भाई को और संयुक्त सचिव ने अपनी पत्नी को पद पर बैठा दिया। खिलाड़ियों का कहना है कि यह कदम BCCI के नियमों के खिलाफ है और क्रिकेट के हितों के साथ खिलवाड़ है।

किशनगंज क्रिकेट संघ में धांधली का आरोप

इतना ही नहीं, खिलाड़ियों ने यह भी आरोप लगाया है कि जिले में नियमों को ताक पर रखकर निजी प्रीमियर लीग का आयोजन कर मोटी रकम वसूली जाती है, और वही पैसा संघ के कुछ चुनिंदा लोगों के बीच बांट दिया जाता है। इसी वजह से इस बार चुनाव में भी अपने ही परिवार के लोगों को चुनकर धांधली को जारी रखने की कोशिश की गई।

Advertisement

क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि इस तरह की मनमानी से जिले में क्रिकेट का विकास रुक जाएगा और नई प्रतिभाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। उन्होंने जिला पदाधिकारी से मांग की है कि हालिया चुनाव को रद्द कर निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत नए सिरे से चुनाव कराया जाए। खिलाड़ियों और प्रेमियों ने पत्रकारों से भी अपील की है कि वे निष्पक्षता के साथ इस मुद्दे को उठाएं, ताकि जिले में क्रिकेट को बचाया जा सके। फिलहाल इस मामले में जिला पदाधिकारी का रुख सामने आना बाकी है, लेकिन खिलाड़ियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।

error: jantaexpress is copyright content