किशनगंज के बहादुरगंज प्रखंड के कूड़ेली हाट में आधार कार्ड लिंकिंग के नाम पर ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक निजी कंप्यूटर सेंटर पर CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) के नाम पर आधार लिंकिंग का अवैध काम चल रहा था, जहां ग्रामीणों से 200 से 300 रुपए की वसूली की जा रही थी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सेंटर का मालिक असीम रेजा बिना किसी आधिकारिक मान्यता के आधार लिंकिंग का काम कर रहा था। उसके पास न तो आधार सेंटर का कोई ID था और न ही आधार से संबंधित कोई मशीन। वह खासकर ग्रामीण महिलाओं को अपना शिकार बना रहा था।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि असीम रेजा आधार लिंकिंग के बहाने महिलाओं के फिंगरप्रिंट की कॉपी करता था। बाद में जब उनके खातों में सरकारी सहायता या अन्य प्रकार की राशि आती, तो इसी फिंगरप्रिंट का दुरुपयोग कर उनके खाते से पैसे निकाल लिए जाते थे।

दुकान में काम करने वाले युवक बोधु बोस्की ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह आधार लिंकिंग का काम करता है, लेकिन उसे न तो आधार पोर्टल का नाम पता है और न ही उसके पास कोई आधिकारिक ID है।
मामला उजागर होने के बाद असीम रेजा मौके से फरार हो गया है। इससे स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
साथ ही, उन्होंने क्षेत्र में ऐसे अवैध आधार सेवा केंद्रों पर पूरी तरह रोक लगाने और नियमित निगरानी करने की भी गुहार लगाई है, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की ठगी का शिकार न बने।
इस घटना ने आधार सेवा केंद्रों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा कर दिया है और प्रशासन के लिए चुनौती भी बढ़ा दी है कि वह ऐसे अवैध केंद्रों पर नकेल कसकर लोगों का भरोसा फिर से बहाल करें।
अधिक अपडेट के लिए पढ़ें Jeb News











