बिहार विधानसभा चुनाव के तहत शुक्रवार को बायसी अनुमंडल क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर रहीं। अमौर और बायसी विधानसभा सीटों से प्रमुख दलों के उम्मीदवारों ने भारी संख्या में समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किए, जिससे पूरे क्षेत्र में चुनावी माहौल पूरी तरह से गर्म हो गया।

अमौर से अख्तरुल इमान ने भरा पर्चा
अमौर विधानसभा क्षेत्र से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान विधायक अख्तरुल इमान ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के बाद उनके समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया और गर्मजोशी से स्वागत किया। उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे, जिनमें जबरदस्त उत्साह देखा गया। अख्तरुल इमान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के एजेंडे के साथ चुनाव मैदान में हैं।

बायसी से AIMIM और BJP उम्मीदवारों ने दिखाई ताकत
वहीं, बायसी विधानसभा सीट से AIMIM के ही एक और उम्मीदवार गुलाम सरवर ने भी आज नामांकन दाखिल किया। उनके साथ भी समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही, जो पार्टी के झंडे और नारेबाजी के साथ चुनावी जोश में डूबी नजर आई। गुलाम सरवर ने कहा कि वे क्षेत्र की जमीनी समस्याओं को लेकर गंभीर हैं और यदि मौका मिला तो बायसी को एक विकसित क्षेत्र बनाएंगे।
इसके अलावा, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी विनोद कुमार यादव ने भी बायसी विधानसभा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। विनोद यादव के नामांकन के दौरान भी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई। उन्होंने दावा किया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर जनता में भाजपा के प्रति भरोसा मजबूत हुआ है, और इस बार बायसी की सीट भाजपा के खाते में जाएगी।

नामांकन ने बढ़ाई चुनावी सरगर्मी
तीनों उम्मीदवारों के नामांकन के साथ ही अमौर और बायसी विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी हलचल तेज हो गई है। सड़कों पर समर्थकों की भीड़, पोस्टर-बैनरों की भरमार और गूंजते नारे पूरे माहौल को चुनावी रंग में रंगते नजर आए। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे ताकि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्वक और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।

चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी प्रत्याशियों ने औपचारिकताएं पूरी कीं। अब उम्मीद की जा रही है कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी होते ही प्रचार अभियान और अधिक तेज़ी से आगे बढ़ेगा। आने वाले दिनों में अमौर और बायसी विधानसभा सीटों पर मुकाबला रोचक और कड़ा होने की संभावना जताई जा रही है।
अधिक अपडेट के लिए पढ़ें Jeb News.











