बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » लेटेस्ट न्यूज़ » छठ महापर्व की धूम: नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय पर्व

छठ महापर्व की धूम: नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय पर्व

Share Now :

WhatsApp

सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूरे आस्था और श्रद्धा के साथ शुरू हो गया है। शनिवार को ‘नहाय-खाय’ के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की पवित्र शुरुआत हुई। सुबह-सुबह छठ व्रती महिलाएं नदियों और तालाबों में स्नान कर भगवान सूर्यदेव और छठ मैया की आराधना में लीन दिखीं। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने घर लौटकर पूजा-अर्चना की और कद्दू-भात का प्रसाद ग्रहण किया। इसी के साथ व्रतियों ने खरना और निर्जला उपवास की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

छठ महापर्व की धूम: नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय पर्व
छठ महापर्व की धूम: नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय पर्व

नहाय-खाय से शुरू हुआ पर्व, कल होगा खरना

महापर्व के पहले दिन ‘नहाय-खाय’ का विशेष महत्व होता है। व्रती आज शुद्धता और सात्विकता का पालन करते हुए स्नान-ध्यान कर भोजन ग्रहण करती हैं। रविवार को ‘खरना’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें व्रती पूरे दिन उपवास के बाद शाम को गंगा जल से बने प्रसाद (गुड़-चावल की खीर और रोटी) का सेवन करेंगी। इसके बाद सोमवार की सुबह से 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होगा, जो चौथे दिन भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ समाप्त होगा।

छठ महापर्व की धूम: नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय पर्व
छठ महापर्व की धूम: नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय पर्व

घाटों पर तैयारी जोरों पर

पौआखाली नगर समेत पूरे जिले में छठघाटों की तैयारियां जोरों पर हैं। नगर परिषद, प्रशासन और स्थानीय समितियां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगातार काम कर रही हैं। घाटों की सफाई, टेंट, लाइट और सजावट का कार्य तेजी से चल रहा है।

मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू और उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबूनसर आलम ने बताया कि इस बार घाटों पर टेंट, लाइट, चेंजिंग रूम, वॉच टॉवर, सीसीटीवी कैमरे सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। श्रद्धालुओं को मुख्य सड़क से छठ घाट तक पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए जेसीबी मशीनों से रास्तों को समतल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “छठ घाट को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा ताकि व्रती और श्रद्धालु आस्था के साथ पूजा कर सकें।”

छठ महापर्व की धूम: नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय पर्व
छठ महापर्व की धूम: नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय पर्व

हर साल से भव्य होगा आयोजन

छठ पूजा समिति के सदस्य सुधीर यादव ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी पबना छठघाट पर भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस बार 2000 वर्ग फीट में टेंट लगाया जा रहा है, क्योंकि हर साल श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा, “व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। सुरक्षा, प्रकाश और सफाई की व्यवस्था पर विशेष फोकस किया गया है।”

सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम

थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया कि छठ पर्व के दौरान थाना क्षेत्र के सभी घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी लगातार घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “सभी घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा, ताकि श्रद्धालु शांति और सुरक्षा के साथ पूजा कर सकें।”

आस्था और उत्साह से भरा माहौल

नगर के हर मोहल्ले और गली में छठ गीतों की गूंज सुनाई दे रही है — “कांच ही बांस के बहंगिया, बहिंया ले चलs प्रभु के घाट…”। महिलाएं खरना और अर्घ्य की तैयारी में जुटी हैं, जबकि बच्चे और पुरुष सजावट व सफाई के काम में सहयोग दे रहे हैं।

छठ केवल एक पर्व नहीं, बल्कि आस्था, अनुशासन और पारिवारिक एकता का प्रतीक है। श्रद्धा और उत्साह से भरे इस माहौल में पूरा क्षेत्र सूर्योपासना के इस महापर्व में डूबा हुआ है।

अधिक अपडेट के लिए पढ़ें Jeb News.

Leave a Comment

error: jantaexpress is copyright content