बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » एक्सीडेंट न्यूज़ » पूर्णिया में रक्षाबंधन पर दर्दनाक हादसा

पूर्णिया में रक्षाबंधन पर दर्दनाक हादसा

Share Now :

WhatsApp

 

पूर्णिया, बिहार – रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व पर पूर्णिया में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। सोमवार देर रात आर.एन. साह चौक के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने स्कूटी सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। बोलेरो पर पुलिस का बोर्ड (नंबर: BR43Y0492) लगा था, जिससे यह भ्रम हुआ कि वाहन किसी पुलिस अधिकारी का है। घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्कूटी वाहन में फंसी होने के कारण वह ज्यादा दूर नहीं जा सका। गुस्साए लोगों ने पीछा कर चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।

पूर्णिया में रक्षाबंधन पर दर्दनाक हादसा
पूर्णिया में रक्षाबंधन पर दर्दनाक हादसा

50 मीटर तक घसीटते रहे दंपति

हादसा इतना भयावह था कि बोलेरो की टक्कर से स्कूटी बोलेरो के आगे फंस गई और स्कूटी पर सवार दंपति करीब 50 मीटर तक सड़क पर घसीटते रहे। इस दौरान दोनों को गंभीर चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत सहायता पहुंचाई और पुलिस को सूचना दी।

पूर्णिया में रक्षाबंधन पर दर्दनाक हादसा
पूर्णिया में रक्षाबंधन पर दर्दनाक हादसा

रक्षाबंधन मनाने उड़ीसा से लौटे थे दंपति

घायल दंपति की पहचान शुभम जैन और प्राची जैन के रूप में हुई है। प्राची के भाई संजीव जैन ने बताया कि दोनों दंपति रक्षाबंधन के मौके पर उड़ीसा से पूर्णिया आए थे। सोमवार रात वे स्कूटी से फल लाने के लिए निकले थे, तभी यह हादसा हो गया।

ड्राइवर को भीड़ ने पीटा, पुलिस ने लिया हिरासत में

हादसे के तुरंत बाद चालक भागने की कोशिश में था, लेकिन चश्मदीदों ने बताया कि स्कूटी बोलेरो में बुरी तरह फंसी थी। इसी कारण वह वाहन लेकर भाग नहीं सका। स्थानीय लोगों ने दौड़कर वाहन को रोका और चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। भीड़ के गुस्से को देखते हुए भट्ठा टीओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और मुश्किल से चालक को भीड़ से निकालकर हिरासत में ले पाई।

पुलिस जांच में जुटी, गाड़ी जब्त

पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त बोलेरो और स्कूटी को जब्त कर लिया है। आरोपी ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है कि वह वाहन किसी पुलिस अधिकारी का था या नहीं, और वाहन पर पुलिस बोर्ड कैसे लगा था। इस संबंध में वाहन के मालिक की भी तलाश की जा रही है।

पहले भी हुई थी ऐसी घटना

स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। कुछ दिन पहले भी एक पुलिस बोर्ड लगी वैन ने कई लोगों को टक्कर मार दी थी, जिसमें महबूब खां टोला का एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ और बाद में उसकी मौत हो गई। लोगों का आरोप है कि पुलिस की ओर से चल रहे वाहन जांच अभियान में आम जनता के वाहन तो रोके जाते हैं, लेकिन पुलिस या पुलिस बोर्ड लगे निजी वाहनों की शायद ही कोई जांच होती है।

प्रशासन पर उठे सवाल

इस घटना ने पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह है कि आखिर ऐसे निजी वाहन जो पुलिस बोर्ड लगाकर चलते हैं, उन्हें क्यों नहीं रोका जाता? क्या यह पुलिस की छवि का दुरुपयोग नहीं है? घटना के बाद से इलाके में गुस्से का माहौल है, और लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

अधिक ताजा खबरों के लिए पढ़ें Jeb News.

Leave a Comment

error: jantaexpress is copyright content