बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » क्राइम न्यूज़ » हर्ष राज की हत्या के आरोपी को प्रशासन ने किया निष्कासित, रिजल्‍ट पर लगाई रोक

हर्ष राज की हत्या के आरोपी को प्रशासन ने किया निष्कासित, रिजल्‍ट पर लगाई रोक

Share Now :

WhatsApp

पटना. छात्र हर्ष राज की हत्‍या मामले के आरोपी और पटना कॉलेज के हिस्ट्री पार्ट 3 के छात्र अमन कुमार को निष्कासित किया गया है. रजिस्ट्रार ने निष्कासन की कार्रवाई की है. साथ ही आरोपी अमन कुमार के अंतिम रिजल्ट पर भी रोक लगा दी गई है. कल ही मनेर के रहनेवाले अमन की गिरफ्तारी हुई है. इधर, भाजपा नेता मनीष कश्यप ने हर्ष के हत्यारों को स्पीडी ट्रायल कर सजा देने की मांग के साथ ही पटना विश्वविद्यालय के सभी छात्रवास में पुलिस नाका स्थापित करने व सीसीटीवी लगाने की मांग की है। भाजपा नेता मनीष कश्यप ने कहा कि पहले पत्रकार था तो ऐसी घटनाओं पर चीख-चीख कर सरकार को जगाते थे लेकिन अब तो हम ही सरकार में है तो हम खुद बोल रहे हैं और खुद सुन रहे हैं. वहीं मनीष कश्यप ने हर्ष के हत्या की निंदा करते हुए कहा कि कुछ लोग इस मामले को जातीय रंग देने में लगे है कि मरने वाला इंसान और मारने वाला हैवान होता है. इस मामले में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. बता दे कि भाजपा नेता मनीष कश्यप वैशाली के मझौली गांव पहुंचे जहाँ उन्होंने हर्ष के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिया।

Leave a Comment

Other News

error: jantaexpress is copyright content