अररिया: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अररिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनसभा की शुरुआत मैथिली भाषा में करते हुए बिहार की जनता को मतदान के लिए बधाई दी और कहा कि पूरे राज्य में आज लोकतंत्र का पर्व मनाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सुबह से ही बूथों पर लंबी कतारें लगी हैं और सोशल मीडिया पर बिहार के लोगों के मतदान की उत्साहजनक तस्वीरें सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा, “आज पूरे बिहार से एक ही आवाज उठ रही है — फिर एक बार NDA सरकार।”

🔹 RJD पर सीधा हमला — “15 साल का रिपोर्ट कार्ड जीरो”
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “RJD के नेताओं ने बिहार की पूरी एक पीढ़ी का भविष्य बर्बाद कर दिया। 15 सालों तक उन्होंने केवल जंगलराज, भ्रष्टाचार और गुंडाराज दिया।”
उन्होंने कहा, “जंगलराज के विकास का रिपोर्ट कार्ड जीरो है। इन लोगों ने बिहार को पीछे धकेल दिया। लेकिन 2014 में जब डबल इंजन की सरकार बनी, तब से बिहार ने विकास की नई गति पकड़ी।”
प्रधानमंत्री ने NDA सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, “पटना में IIT और AIIMS खोला गया, बोधगया में IIM बना, दरभंगा में नया AIIMS तेजी से बन रहा है। भागलपुर में IIIT खोला गया और राज्य में चार सेंट्रल यूनिवर्सिटीज स्थापित की गईं। NDA सरकार ने गंगा नदी पर चार बड़े पुलों का निर्माण किया है, जिससे बिहार के कनेक्टिविटी और अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिली है।”

🔹 जनता का उत्साह देखकर बोले मोदी — “आपकी भीड़ चुनाव का रिजल्ट बता रही है”
प्रधानमंत्री मोदी ने सभा में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर कहा,
“सुबह-सुबह इतनी बड़ी संख्या में आपका यहां पहुंचना, ये अपने आप में चुनाव का परिणाम साफ बता रहा है। मैं हेलिकॉप्टर से देख रहा था, लोग पैदल चलकर आ रहे थे। पंडाल के बाहर तक भीड़ है। यह दृश्य इस बात का संकेत है कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है।”
उन्होंने मज़ाकिया लहजे में कहा, “घरवालों को आज खाना मिलेगा क्या? या फिर आपने सुबह 4 बजे उठकर खाना बना लिया होगा। आपके इस प्यार और समर्थन को मैं नमन करता हूं।”

🔹 “बिहार का विकास, भारत के विकास की शर्त”
पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना जरूरी है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा,
“RJD और कांग्रेस ने बिहार पर वर्षों तक शासन किया, लेकिन उन्होंने सिर्फ जनता के साथ विश्वासघात किया। जहां कट्टा और क्रूरता का राज चलता है, वहां कानून दम तोड़ देता है।”
उन्होंने कहा, “जहां RJD और कांग्रेस हों, वहां समाज में सद्भाव और शांति संभव नहीं है। उनके कुशासन में विकास, शिक्षा और रोज़गार जैसी चीज़ों का नामोनिशान मिट गया। जहां भ्रष्टाचार और अपराध हो, वहां सामाजिक न्याय नहीं मिल सकता। ऐसे लोग कभी भी बिहार का भला नहीं कर सकते।”
अधिक अपडेट के लिए पढ़ें Jeb News.